एक्टर वीरदास अपनी अगली थ्रिलर फिल्म 31 अक्टूबर है। इस फिल्म की कहानी इंदिरा गांधी के हत्या के समय को दर्शाएगी। इस फिल्म की कहानी की लिए एक्टर को बेहद संवेदनशील और परिपक्व दिखे ऐसा लुक चाहिए था इसीलिए वीरदास ने अपना ८ किलो वजन बढ़ाया साथ ही उन्होंने कई महीनो तक अपनी दाढ़ी और मूछें भी बढ़ाई इस किरादर के लिए उन्होंने बेहद कड़ी मेहनत ली है इस किरदार के लिए वीरदास ने पगड़ी भी पहनी जो वे शूट पर हरवक्त पहने रखते थे। वीरदास का यह लुक अब तक के उनके सभी फ़िल्मी लुक्स से एकदम अलग है।
वीरदास कहते है " देवेन्द्र एक सीधा साधा आदमी है जो की तिलक नगर से है। में इस में एक देसी इंजीनियर हु जो की बेहद नेक किसम का इंसान है और इस करदार में सही लगु इस लिए कड़ी मेहनत की है। मेने मेरा वजन बढ़ाया क्यूंकि एक हटकट्टा दिल्ली का पंजाबी दिखु साथ ही ,मेने कई महीनो तक बाल और दाढ़ी बढ़ाई तथा पंजाबी सुधारने के लिए कई महीनो तक क्लासेस गया हु। यह ऐसी फिल्म है की में यह करना चाहता था और जिस तरह से इस फिल्म को वर्ल्ड में अच्छा रेस्पॉन्स मिला है वह काफी बढ़िया है।

Friday, September 18, 2015 11:30 IST