द लंचबॉक्स की अभिनेत्री निमरत कौर का कहना है कि उसे गोल्डन ग्लोब पुरस्कार से नवाजी जा चुकी 'होमलैंड' की साथी कलाकार क्लेयर डेन्स पर गर्व है। क्लेयर डैनेस को 24 सितंबर को 'हॉलीवुड वॉक ऑफ फेम' में स्टार देकर सम्मानित किया जाएगा।
निमरत ने ट्विटर पर लिखा, "मुझे इस अद्भुत महिला पर गर्व है! अतुलनीय योग्य! ब्रेवो, क्लेयर डैनेस एसएचओ होमलैंड"
दोनों कलाकारों का का एक दूसरे से तब गहरा जुड़ाव हुआ जब निमरत मशहूर अमेरिकी शो के एक संस्करण की शूटिंग के लिए अमेरिका गई थीं। यह खबर भी मिली कि डैनेस द्वारा दी गई एक पार्टी में शामिल हुई निमरत ने उन्हें बॉलीवुड नृत्य के कुछ मूव भी सिखाए।

Friday, September 18, 2015 15:30 IST