अर्जुन कपूर निर्देशिक आर.बाल्की की आगामी फिल्म की एंड का में एक हाउस हसबैंड के किरदार में नजर आने वाले है और इस फिल्म में अर्जुन के पत्नी का किरदार निभा रही है। यह पहली बार हो रहा है की मनीष मल्होत्रा अर्जुन कपूर की स्टाइल डिजाइन करेंगे इस से पहले अर्जुन को हर फिल्म के लिए कुणाल रावत ने अर्जुन का स्टाइल डिजाइन किया हुआ है। की एंड का के लिए मनीष मल्होत्रा फिल्म के दोनों कलाकारों के स्टाइल डिजाइन करेंगे।
मनीष मल्होत्रा कहते है " अर्जुन जब ५ वर्ष आयु का था में तभी से उसे पहचानता हु और आज में उसके साथ काम कर रहा हु इसे में काफी एन्जॉय कर रहा हु। अर्जुन कपड़ो के मामलो में बहुत पंक्चुअल है वे फिटिंग और अलग अलग किस्म के कपडे ट्राय करते है , वे जो कलर पसंद करते है वह मुझे भी पसंद है। और मेरा मानना है की आर बल्कि एक ऐसे डायरेक्टर हैं जो अपनी स्क्रिप्ट से पूरी तरह जुड़े हुए रहते है वे अपनी फिल्मो में ज्यादा ग्लैमर पसंद नहीं करते ,और वे हमेशा से अपनी फिल्मे में स्मार्ट और ब्लॉक रंग के ऑउटफिट पसंद करते हैं।

Friday, September 18, 2015 16:30 IST