बिग बॉस सीजन-9 में अमेरिकी पॉर्न स्टार मिया खलीफा के शामिल होने की बात को मिया ने खुद खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा है की उनकी "बिग बॉस" में रुचि नहीं है।
दरअसल, इस तरह की अटकलें लगाईं जा रही थी कि कलर्स चैनल पर सलमान खान की मेजबानी में प्रसारित होने वाले "बिग बॉस" सीजन-9 में शामिल होने के लिए मिया से संपर्क किया गया है और वे इसमें शामिल हो सकती हैं।
मिया ने हालांकि मंगलवार को ऎसी अटकलों को खारिज करते हुए टि्वटर पर लिखा, "साफ कर दूं कि मैं भारत नहीं जा रही। इसलिए जिस किसी ने भी कहा है कि मैंने "बिग बॉस" में प्रतिभागिता को लेकर रूचि दिखाई है, उसे निकाल देना चाहिए।"
गौरतलब है कि इस शो में हिस्सा लेने को लेकर लगातार अलग-अलग नाम सामने आ रहे हैं हालांकि अभी तक किसी के भी नाम की पुष्टि नहीं हो सकी है।

Saturday, September 19, 2015 14:30 IST