फिल्मकार आदित्य चोपड़ा ने आगामी फिल्म 'तितली' को टैगलाइन 'हर फैमिली, फैमिली नहीं होती' दी है। इस फिल्म का निर्माण यशराज फिल्म्स और दिबाकर बनर्जी प्रोडक्शंस कर रहे हैं। बतौर निर्देशक कानु बेहल की पहली फिल्म 'तितली' सिनेमाघरों में 30 अक्टूबर को प्रदर्शित होगी।
बनर्जी ने एक बयान में कहा, `हम सब पोस्टर के लिए एक अच्छी टैगलाइन ढूंढ रहे थे, लेकिन कुछ अच्छा नहीं मिला और तभी आदि इस लाइन के साथ मेरे पास आए और मुझे एहसास हुआ कि उन्होंने मुझे टैगलाइन दी है।`
फिल्म का पोस्टर मंगलवार को जारी किया गया। फिल्म में शशांक अरोड़ा, शिवानी, रणवीर शौरी और अमित सियाल मुख्य भूमिका में हैं।

Saturday, September 19, 2015 16:30 IST