फिल्म "रनिंग शादी डॉट कॉम" में साथ-साथ काम करने के बाद अभिनेत्री तापसी पन्नू और अभिनेता अमित साध एक लघु वृत्तचित्र में एक बार फिर साथ नजर आएंगे। फिल्म का काम अंतिम चरण में हैं। उन्होंने एक विज्ञापन में भी साथ काम किया। वृत्तचित्र की शूटिंग गुरूवार से शुरू होगी, इसका निर्देशन तिग्मांशु धूलिया कर रहे हैं।
अमित के साथ काम करने को लेकर तापसी खुश हैं और संयोग से दोनों को एक बार फिर साथ काम करने का मौका मिला है। इस पर तापसी ने कहा, "यह दिलचस्प है कि अमित और मुझे "रनिंग शादी डॉट कॉम" के बाद तीसरी बार जो़डी बनाने का मौका मिला। हम साथ में शूट करेंगे। लोग हमें एक बार फिर साथ देखेंगे।" उन्होंने कहा, "यह एक और प्रेम कहानी है। हम इसके लिए शूट करेंगे और इसे तिग्मांशु सर के साथ ज्यादा स्पेशल बनाने की कोशिश करेंगे।"

Sunday, September 20, 2015 08:30 IST