अभिनेता सुनील शेट्टी बेटी आथिया की पहली फिल्म 'हीरो' को मिली प्रतिक्रिया से काफी खुश हैं। उनका कहना है कि वह अब आथिया के पिता कहलाना पसंद करेंगे। सुनील से पूछा गया था कि वह अपने नाम से बुलाया जाना पसंद करेंगे या आथिया के पिता के नाम से? इसके जवाब में उन्होंने कहा, `आथिया शेट्टी के पिता के नाम से। प्रत्येक माता-पिता की इच्छा होती है कि वे अपने बच्चों के नाम से जाने जाएं।`
उनका मानना है कि आथिया जब अभिनय करती हैं तो वह बहुत वास्तविक होता है। वह बहुत खुश हैं कि बेटी में आत्मविश्वास है और वह अच्छी दिख रही है और अभिनय भी अच्छा किया।
फिल्म के लिए सूरज और आथिया को सराहे जाने पर सुनील ने कहा, `यह एक पिता के लिए सबसे बड़ी तारीफ है। मैं कामना करता हूं वह अच्छा करे, ताकि उसे अच्छा काम मिलता रहे।`

Sunday, September 20, 2015 11:30 IST