हिन्दी सिनेमा की दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी ने उन अफवाहों का खंडन किया है, जिनमें कहा जा रहा था कि उनकी बेटी जाह्न्वी कपूर फिल्म जगत में मलयालम अभिनेता दलकेर सलमान के साथ अपने करियर की शुरुआत करने जा रही हैं। श्रीदेवी का कहना है कि वह चाहती हैं कि उनकी बेटी जाह्न्वी अभी पढ़ाई पर ध्यान दे।
अफवाह थी कि उनकी फिल्म का निर्देशन के.वी. विजेंद्र प्रसाद कर रहे हैं। श्रीदेवी ने बताया, "उसने (जाह्न्वी) सिर्फ स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। अभी उसका ध्यान पढ़ाई में होना चाहिए। उसने अभी कोई फिल्म साइन नहीं की है। वह अभी छोटी है और उसके लिए अभिनय अभी बहुत जल्दबाजी होगी।" उन्होंने कहा कि किस्मत उनकी बेटी के कॅरियर का फैसला करेगा।
श्रीदेवी अपनी तमिल फिल्म 'पुली' के प्रदर्शित होने का इंतजार कर रही हैं। हिंदी और तेलुगू की यह फिल्म दुनियाभर में पहली अक्टूबर को प्रदर्शित होगी।

Saturday, September 26, 2015 11:30 IST