बॉलीवुड की जानीमानी संगीताकर जोड़ी विशाल-शेखर ने सलमान खान की आने वाली फिल्म सुल्तान के लिए संगीत बनाना शुरू कर दिया है।
सलमान खान यशराज बैनर तले बनने वाली फिल्म सुल्तान में काम करने जा रहे है. फिल्म का निर्देशन अली अब्बास जफर कर रहे है जबकि संगीत निर्देशन की जिम्मेवारी विशाल-शेखर को दी गयी है. विशाल-शेखर ने संगीत के साथ जादू लाने का वादा किया।
शेखर ने ट्विटर पर अपने प्रशंसकों और फॉलोअर्स के साथ यह खबर साझा की है. शेखर ने ट्विटर पर लिखा, फिल्म सुल्तान का रिकॉर्डिग शेडयूल शुरू हुआ. अधिक संगीत, अधिक जादू उल्लेखनीय है कि सुल्तान में सलमान खान रेसलर की भूमिका निभा रहे है। यह फिल्म 2016 में ईद पर प्रदर्शित होगी।

Saturday, September 26, 2015 12:30 IST