बॉलीवुड की नवोदित अभिनेत्री श्रद्धा कपूर अपने बचपन की दोस्त जोया मोरानी के समर्थन में आगे आ गयी है।
बॉलीवुड में अभिनेियों का आपस में झगड़ना आम बात है, लेकिन अभिनेी श्रद्धा कपूर अपनी बचपन की दोस्त और अभिनेत्री जोया मोरानी की आने वाली फिल्म भाग जॉनी में समर्थन में आगे आई हैं।
श्रद्धा कपूर ने ट्विटर पर लिखा, 'मेरी बचपन की दोस्त जोया मोरानी की फिल्म इस शुक्रवार प्रदर्शित हो रही है। जोया को भाग जॉनी के लिए शुभकामनाएं।'
शिवम नायर द्वारा निर्देशित फिल्म भाग जॉनी में कुणाल खेमू मंदना करीमी और मानसी स्कॉट भी प्रमुख भूमिका में हैं।

Saturday, September 26, 2015 19:30 IST