फिल्म निर्देशक चैतन्य ताम्हणे की मराठी फिल्म 'कोर्ट' 88वें एकेडमी पुरस्कारों के लिए भारत की ओर से भेजी जाएगी। पहली बार निर्देशक की फिल्म कोर्ट को आलोचकों की ओर से सराहना मिली थी। बता दें कि इससे पहले भी कोर्ट राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुकी है।
इस साल एकेडमी पुरस्कारों को भेजी जाने वाली इस फिल्म चयन की जूरी के प्रमुख फिल्म अमोल पालेकर हैं। फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया के जनरल सेक्रेटरी सुपर्ण सेन ने इस बात की पुष्टि की। कोर्ट फिल्म में एक लोअर कोर्ट में वकीलों के दांव पेचों को दर्शाया गया है, जहां शहर के लोगों की आशाओं और सपनों से खिलवाड़ किया जाता है।

Saturday, September 26, 2015 20:30 IST