बॉलीवुड नृत्यांगना अभिनेत्री लॉरेन गौटलिब का मानना है कि भारतीय समारोह दुनियाभर में सबसे ज्यादा भव्य होते हैं।
लॉरेन ने ईमैक्स अवॉर्ड के मौके पर कहा, "मुझे लगता है कि भारत के समारोह बेहद भव्य होते हैं। इन्हें जिस प्रकार भव्य बनाया जाता है, वह दुनियाभर में सबसे अनोखा है। भारत आने के बाद से मैंने कई बेहतरीन समारोहों में भाग लिया है। बतौर एक कलाकार मुझे यह पसंद है।"
अपनी खूबसूरती और रेमो डीसूजा की 'एबीसीडी' में अपने अद्भुत नृत्य के कारण मशहूर लॉरेन का कहना है कि इन समारोहों में अपने प्रशंसकों से मिलना बेहद अच्छा अनुभव है।
लॉरेन ने आगे कहा, "बाहर निकलकर अपने फैन्स से मिलने का मजा अलग ही है। सेट पर आप केवल 200 लोगों के साथ होते हैं, लेकिन बाहर कदम रखते ही आपको बहुत से प्रशंसक मिलते हैं। यह एक अनोखा अनुभव है।"
'झलक दिखला जा' के निर्णायकों में से एक लॉरेन पंजाबी फिल्म 'अम्बरसरिया' में दिलजीत दोसांझ के साथ दिखाई देंगी।

Sunday, September 27, 2015 10:30 IST