बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार रविवार को स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि देंगे। आजादी के मतवाले भगत सिंह का जन्म 28 सितंबर, 1907 को पंजाब के खटकर कलां में हुआ था। अक्षय के अलावा उनकी आगामी फिल्म 'सिंह इज ब्लिंग' के कलाकार लारा दत्ता, एमी जैक्सन और निर्देशक प्रभुदेवा भी यहां सद्भावना दिवस 2015 कार्यक्रम में स्वतंत्रता सेनानी को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।
एक बयान में कहा गया कि कार्यक्रम का आयोजन शहीद भगत सिंह सेवा दल की एक इकाई शहीद-ए-आजम भगत सिंह फाउंडेशन कराएगी।

Sunday, September 27, 2015 13:30 IST