बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की आने वाली फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' का ट्रेलर एक अक्टूबर को रिलीज होगा। दबंग खान के फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। 'प्रेम रतन धन पायो' से सलमान और सूरज बड़जात्या 16 सालों बाद दोबारा साथ काम कर रहे हैं।
हाल ही में सलमान ने कहा था, 'मैंने प्रेम रतन धन पायो' में निभाए अपने किरदार से मासूमियत वापस लाने की कोशिश की है। फिल्म 12 नवंबर को रिलीज होगी।
इस फिल्म में सलमान के किरदार का नाम एक बार फिर प्रेम होगा। इससे पहले भी कई फिल्मों में उनके किरदार का नाम प्रेम रहा है। सलमान की फिल्म 'बजरंगी भाईजान'ने इसी साल बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाई थी।

Sunday, September 27, 2015 14:30 IST