बॉलीवुड में शाहरुख को रोमांस का बादशाह माना जाता है, लेकिन उन्हें प्यार का असली मतलब उनके बच्चे समझाते हैं। सिने स्टार शाहरुख कहते हैं कि उनके बच्चे उन्हें यह अहसास दिलाते हैं कि सच्चा प्यार पाना नहीं, बल्कि स्वतंत्रता देना है।
1991 में गौरी से शादी करने वाले, तीन बच्चों - आर्यन, सुहाना व अबराम के पिता शाहरुख ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मेरे बच्चों ने मुझे अहसास कराया कि किसी को सच्चा प्यार करना उस पर हक जताना नहीं है। उन्हें अपने मुताबिक जीने देना और अपने बगर भी खुश रहने देना ही सच्चा प्यार है।
बॉलीवुड के 'बादशाह' जैसे नामों से नवाजे जाने वाले शाहरुख वर्चुअल दुनिया में अपने प्रशंसकों को अपने निजी और व्यावसायिक जिंदगी से जोड़े रखने के लिए लगातार अपने परिवार के साथ तस्वीरें साझा करते रहते हैं और अपने काम को लेकर ट्वीट करते रहते हैं।फिलहाल शाहरुख अपनी आगामी फिल्म रोहित शेट्टी निर्देशित 'दिलवाले' की शूटिंग में व्यस्त हैं।

Sunday, September 27, 2015 17:30 IST