संगीतकार जोड़ी मीत ब्रदर्स मनमीत और हरमीत सिंह ने यहां लोकमान्य तिलक म्यूनिसिपल जनरल अस्पताल में कैंसर पीड़ित बच्चों के लिए संगीत प्रस्तुति दी।
मीत ब्रदर्स ने लोकमान्य अस्पताल में कैंसर पीड़ितों से बातचीत भी की।
एक बयान में कहा गया है कि संगीतकार जोड़ी ने अपने लोकप्रिय गीत 'बेबी डॉल', 'चिटियां कलाइयां', 'हैंगोवर' पर प्रस्तुति दी।
मीत ब्रदर्स ने 'ऑल इज वेल', 'हीरो', 'कैलेंडर गर्ल्स', 'वेलकम बैक' और 'सिंह इज ब्लिंग' जैसी फिल्मों में भी संगीत दिया है।

Monday, September 28, 2015 18:30 IST