अभिनेता गौतम गुलाटी ने कहा कि दर्शक उन्हें नए टेलीविजन शो 'एमटीवी बिग एफ' में एक नए रूप में देखेंगे, जिसमें वह थोड़ी शैतानी करते नजर आएंगे। गौतम ने हाल ही में शो के प्रचार के लिए शूटिंग की है। उन्होंने अपनी आगे आनी वाली योजनाओं के बारे में कहा, `मैं अभी 'अजहर' कर रहा हूं और इसकी शूटिंग अभी बाकी है, लेकिन लंदन का शेड्यूल समाप्त हो गया है। मैं एमटीवी पर 'बिग एफ' नाम का एक शो भी कर रहा हूं, जिसमें मैं थोड़ा शैतानी करता नजर आऊंगा।`
रियलिटी टीवी शो 'बिग बॉस' के विजेता रह चुके गौतम ने इसके नए सीजन के बारे में कहा कि 'बिग बॉस' के घर में कौन आने वाला है, यह महत्वपूर्ण नहीं है। सभी की खूब खिंचाई होनी है।
यह पूछे जाने पर कि क्या 'बिग बॉस' स्क्रीप्टेड होता है पर, गौतम ने कहा कि ऐसा नहीं होता है। लेकिन उन्होंने 'बिग बॉस' के घर को जेल की तरह बताया, जहां कैमरों से हर सदस्य पर नजर रखी जाती है।
बकौल गौतम, `यहां हर मिजाज के लोग होते हैं और वे जेल जैसा वातावरण होने के कारण अक्सर हताश व निराश हो जाते हैं।`

Monday, September 28, 2015 20:30 IST