बॉलीवुड अभिनेत्री श्रुति हासन का अपना खास अंदाज है, लेकिन उनके मुताबिक सभी फैशनपरस्तों के वॉर्डरोब में टीशर्ट और जींस जरूर होने चाहिए। श्रुति यहां शुक्रवार को अरविंद लाईफस्टाइल ब्रांड लिमिटेड द्वारा भारत में लाए गए शहर के पहले गैप स्टोर के उद्घाटन अवसर पर मौजूद थीं। अपने अनौपचारिक स्टाइल के लिए मशहूर, गैप के टे्रडमार्क डेनिम पहने श्रुति ने कहा, "ऎसे ब्रांड को लांच करते हुए खुशी महसूस हो रही है, जिसे मैं हमेशा से पहनती रही हूं।
मौसम भले ही बदलते रहें, लेकिन कुछ चीजें हमेशा हमारे वार्डरोब का जरूरी हिस्सा होती हैं, जैसे कि टीशर्ट, डेनिम, हूडीज और जैकेट्स जिन्हें बनाने में गैप को विशेषज्ञता हासिल है। " इस मौके पर अरविंद लाइफस्टाइल के प्रबंध निदेशक और सीईओ जे. सुरेश, गैप इंडिया के बिजनेस हेड ओलिवर के. और ब्रिगेड समूह के मुख्य प्रबंध निदेशक एम.आर. जयशंकर भी मौजूद थे। उपभोक्ताओं को नवीनतम ट्रेंड के आधुनिक अमेरिकी डिजाइन, अनौपचारिक कप़डे और एक्सेसरीज उपलब्ध कराने के लिए मशहूर गैप इंडिया का पहला स्टोर दिल्ली में मई 2015 को खुला था।

Monday, September 28, 2015 21:30 IST