हाल में 'हीरो' से फिल्मों में कदम रख चुके अभिनेता सूरज पंचोली का कहना है कि बॉलीवुड कलाकारों में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और टाइगर श्रॉफ सबसे ज्यादा फिट हैं।
सूरज ने यहां एक कार्यक्रम में कहा, `मेरे ख्याल से अभिनेताओं में टाइगर श्रॉफ और अभिनेत्रियों में दीपिका पादुकोण सबसे अधिक फिट हैं।`
सूरज यहां सेलिब्रिटी फिटनेस ट्रेनर यास्मिन कराचीवाला की किताब 'स्कल्प्ट एंड शेप' के विमोचन के लिए पहुंचे थे। उनके साथ उनकी सह-अभिनेत्री अथिया शेट्टी भी मौजूद थीं।
सूरज ने कहा कि व्यायाम करने के दौरान आपको अपने शरीर के बारे में कई चीजें पता चलती हैं।

Tuesday, September 29, 2015 09:30 IST