जॉन अब्राहम अपने करियर की आजकल अपनी जिंदगी की सबसे चुनौतीपूर्ण फिल्म फ़ोर्स 2 की शूटिंग में काफी व्यस्त है। फ़ोर्स के प्रीक्वेल में जॉन और विद्युत जामवाल के एक्शन सीक्वेंस से तो हम सब वाकिफ हैं पर फ़ोर्स 2 में जॉन एक नहीं बल्कि 25 प्रशिक्षित योद्धाओ से भिड़ेंगे। और इस बार मास्टरमाइंड खलनायक ताहिर भसीन जो कई योद्धाओ को जॉन के सामने एक साथ लेकर खड़ा कर देंगे।
सूत्रों ने बताया है कि इस फिल्म के कुछ सीन्स जिसमे जॉन 25 प्रशिक्षित योद्धाओ भिड़ेंगे जिसके लिए अभी से कमर कस रहे हैं और जॉन को इजरायल मार्शल आर्ट क्राव मग में प्रशिक्षित किया जा रहा है।

Tuesday, September 29, 2015 10:30 IST