चर्चित आरुषि हत्याकांड पर आधारित आगामी फिल्म 'तलवार' बनाना बहुत मुश्किल रहा है। इसके निर्माताओं में से एक का कहना है कि इसे बनाने से पूर्व फिल्मकारों को दो साल से अधिक समय तक हत्याकांड पर गहन अध्ययन करना पड़ा।
मेघना गुलजार निर्देशित 'तलवार' में इरफान खान, कोंकणा सेन शर्मा और तब्बू मुख्य भूमिका में हैं। एक बयान के अनुसार, गहन अध्ययन की वजह से 'तलवार' की प्रारंभिक लागत इसके निर्माण में आई लागत के बराबर है।
फिल्म 2008 के सनसनीखेज आरुषि-हेमराज हत्याकांड के इर्दगिर्द घूमती है। फिल्मकार फिल्म में कोई सवाल नहीं छोड़ना चाहते थे और इसलिए हत्याकांड का गहन अध्ययन किया। 'तलवार' की सह-निर्माता और जंगली पिक्चर्स की अध्यक्ष प्रीति साहनी ने कहा, "विशाल जी और मेघना के पास जुझारू शोध टीमें हैं, जिन्होंने मामले के सभी पहलू पेश करने के लिए शूटिंग शुरू करने से पूर्व दो वर्षो से अधिक समय तक इस पर शोध किया।"
फिल्म तलवार दो अक्टूबर को रिलीज हो रही है।

Tuesday, September 29, 2015 12:30 IST