आदित्य चोपड़ा सात साल बाद फिल्म 'बेफिक्रे' के निर्देशन से वापसी कर रहे हैं और इसका ऐलान करने के लिए उन्होंने बहुत ही खास दिन चुना है। अपने पिता और फिल्म उद्योग के सबसे बड़े निर्देशक कहे जाने वाले यश चोपड़ा की 83वीं जयंती पर उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म का नाम बताया।
'बेफिक्रे' की आधिकारिक घोषणा करते हुए आदित्य ने इसे अपने करियर की सबसे रिस्की फिल्म करार दिया है।
आदित्य चोपड़ा ने ई-लेटर के जरिए इस फिल्म का ऐलान किया। उन्होंने लिखा, "अपने पिता के आशीर्वाद से मैं उनकी 83वीं जयंती पर सात साल बाद अपने अगले प्रोजेक्ट का ऐलान कर रहा हूं।"
इस अनोखे ई-लेटर में आदित्य चोपड़ा ने अपने पिता के साथ काल्पनिक बातचीत भी लिखी है। आदित्य की आखिरी फिल्म 2008 की 'रब ने बना दी जोड़ी' थी। सात साल से उन्होंने और कोई फिल्म डायरेक्ट नहीं की है। उन्होंने यह भी बताया कि उनके पिता हमेशा यश राज फिल्म्स की बड़ी फिल्मों का निर्देशन चाहते थे और यह नई फिल्म वैसी नहीं है।
उन्होंने बताया कि वह यह फिल्म इसलिए बनाना चाहते हैं, क्योंकि वह खुद को बोझ मुक्त करना चाहते हैं।

Wednesday, September 30, 2015 22:30 IST