बॉलीवुड अभिनेत्री आथिया शेट्टी आलिया भट्ट के साथ कॉस्मेटिक ब्रांड मेबिलिन न्यूयार्क की ब्रांड एम्बेसेडर बन गई हैं। अभिनेता सूरज पंचोली के साथ 2015 में फिल्म "हीरो" से अभिनय की पारी की शुरूआत करने वाली आथिया ब्रांड की युवा ऊर्जा, स्टाइल और न्यूयार्क के फैशन के नवीनतम ट्रेंड का प्रदर्शन करेंगी।
आथिया ने कहा, "मेबिलिन गर्ल बनने और अपना पहला विज्ञापन इस प्रतिष्ठित ब्रांड के साथ करने पर मुझे गर्व है। महिलाओं को अपनी खूबसूरती और खुद की एक पहचान बनाने के लिए प्रेरित करने के लिए मेबिलिन के इस मिशन का हिस्सा होने की खुशी अद्भुत है।" मेबिलिन न्यूयार्क की महाप्रबंधक पूजा सहगल ने कहा, "हमारे ब्रांड के अनुरूप महत्वकांक्षी, जुदा और आत्मविश्वासी मेबिलिन न्यूयार्क वीमेन को प्रतिबिंबित करती आथिया में हमारा पूर्ण विश्वास है।"

Thursday, October 01, 2015 15:30 IST