सलमान खान हमेशा खबरों में बने रहते हैं, कभी सकारात्मक तो कभी नकारात्मक कारणों से। सलमान का कहना है कि उनकी जिंदगी में जो कुछ भी हुआ, उसके लिए वह किसी और को जिम्मेदार नहीं मानते।
टीवी कार्यक्रम "बिग बॉस 9" के सोमवार को हुए संवाददाता सम्मेलन में सलमान ने कहा, मुझे नहीं लगता कि कभी किसी ने मुझे मुसीबतों में डाला। मेरी मुसीबतों के लिए कोई जिम्मेदार है तो वो मैं खुद और मेरी किस्मत है। यह मेरी यात्रा है।
छठी बार इस कार्यक्रम की मेजबानी करने जा रहे सलमान ने उन्हें आगे बढ़ने के लिए हिम्मत देने का श्रेय परिवार, दोस्तों और मीडिया को दिया। कार्यक्रम का नया संस्करण 11 अक्टूबर से प्रसारित होगा।

Friday, October 02, 2015 08:30 IST