बॉलीवुड में सुपरस्टार सलमान के साथ लगातार दो हिट फिल्म करने के बाद नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी जल्द ही बॉलीवुड किंग यानि शाहरुख़ खान के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करते नज़र आएंगे। शाहरुख़ खान की अगली फिल्म 'रईस' में नवाज़ुद्दीन एक पुलिस वाले का किरदार निभाते नज़र आएंगे। हालांकि फिल्म 'रईस' की सारी जानकारी गोपनीय रखी गयी है इन सब के बावजूद फिल्म की शूटिंग के दौरान नवाज़ की एक तस्वीर लीक होगई है। तस्वीर में नवाज़ शर्ट पैंट पहले और आँखों पर काल चश्मा लगाए नज़र हैं। गौर से देखा जाए तो नवाज़ एक दमदार पुलिस अफसर के रूप में नज़र आ रहे हैं।
यह काफी चर्चा में था कि कई फिल्म निर्माताओं ने नवाज़ को अपनी फिल्म का हिस्सा बताकर घोषणा कर दी थी। इन सभी अफवाओं पर विराम लगते हुए नवाज़ ने कहा है 'अब तक मै सिर्फ 2 फ़िल्में कर रहा हूँ। एक फिल्म 'रईस' और दूसरी अनुराग कश्यप की फिल्म। इन दो फिल्मों के अलावा मै और कोई फिल्म नहीं कर रहा। अगर इनके अलावा कोई और फ़िल्में मेरे पास होगी तो मै ख़ुशी से उसकी घोषणा करूँगा।'

Saturday, October 03, 2015 12:30 IST