जैकलीन की अगली श्रीलंकन फिल्म को तमिल में डब किया जायेगा , जिसके लिए जैकलीन अपनी तमिल भाषा को और भी बेहतरीन बनाना चाहती हैं. जैकलीन की प्रवक्ता का कहना है की " जैकलीन श्रीलंका से हैं इसीलिए तमिल भाषा की अच्छी समझ है और वे तमिल में बात भी कर सकती हैं, पर तमिल में अपनी पकड़ और भी बेहतरीन बनाने के लिए वे एक कोच के मार्गदर्शन में अपनी तमिल भाषा को निखारने की पूरी कोशिश कर रही है।
जैकलीन ने इस फिल्म में एक अहम किरदार निभा रही है ,श्रीलंका में तमिल मार्केट देखते हुए निर्माता वहा तमिल भाषा में फिल्म को प्रदर्शित करेंगे इसीलिए फिल्म को तमिल में भी डब किया जायेगा।

Saturday, October 03, 2015 13:30 IST