बॉलीवुड निर्देशक करण जौहर का मानना है कि शाहिद और आलिया भट्ट अभिनीत फिल्म 'शानदार' रोमांस के आर्कषण को नए तरीके के वापस लाएगी।
फिल्म 'शानदार' एक रोमांटिक कॉमेडी है। यह फिल्म धर्मा प्रोडक्शंस और फैंटम फिल्म्स द्वारा निर्मित है। विकास बहल निर्देशित यह फिल्म 22 अक्टूबर को प्रदर्शित होगी।
करण ने अपने ट्विटर पर लिखा, "पुराने जमाने का आर्कषण.. नए जमाने के प्रेमी.. सदाबहार रोमांस.. इससे 'शानदार' कुछ नहीं हो सकता।"
गाना 'नजदीकियां' में शाहिद और आलिया को ब्लैक एंड व्हाइट परिदृश्य में दिखाया गया है। इस गीत को नए जमाने के दिलों की धड़कन और पुरानी दुनिया का आकर्षण करार दिया गया है।

Saturday, October 03, 2015 19:30 IST