बुक बी स्टाइलिश विथ परनिया कुरैशी को २०१३ में लांच किया गया था। इसकी सफलता के बाद परनिया अब फैशन के प्रति अपने लगाव को एक अलग मुकाम पर ले चाहती हैं। परनिया जल्द ही बॉलीवुड फैशन पर एक बुक लिखने वाली हैं।
"बी स्टाइलिश विथ परनिया कुरैशी " उनकी व्यक्तिगत शैली को समझने के बारे में थी। लेकिन उनकी इस बुक में बॉलीवुड फैशन के साथ साथ भारतीय संस्कृति को भी समाहित किया जाएगा।
इसपर परनिया कुरैशी का कहना है की "इस बुक में बॉलीवुड के कई जाने मने सितारों के फैशन के प्रति सुझाव होंगे की कैसे कोई उन्हें देख का र खुद को स्टाइलिश बना सकता है और मैं यह भी सोच रखा है की मैं इस बुक में पिछले १० सालों में बॉलीवुड में आ रहे बदलाव के बारे में भी बताउंगी। मेरी पहली बुक की सफलता के बाद अब लोग चाहते हैं की मैं एक और बुक लिखूं। इसीलिए मैंने फैसला किया है कि मैं बहुत ही जल्दी अपनी बुक पर काम करना शुरू करुँगी।

Tuesday, October 06, 2015 18:30 IST