अपने फिल्म करियर की शुरुआत फिल्म फग्ली से कर चुके अभिनेता मोहित मारवाह अब मोहित सूरी के निर्देशन में बनी म्यूजिक विडिओ " लम्हे" में नज़र आयेंगे।
इस सिंगल विडिओ में उनके साथ नज़र आएँगी अनु मलिक की बेटी अनमोल मलिक, इतना ही नहीं इस विडिओ में मोहित का एक नया अवतार नज़र आएगा। वे लोगो जिन्होंने विडिओ को एक बार देखा है वे मोहित और अनमोल की कमेस्ट्री को बार देखने से खुद को रो ही नहीं पा रहे हैं।
इसपर मोहित का कहना है की "मैं हमेशा से ही ऑनस्क्रीन एक म्यूजिशियन का किरदार करना चाहता था जो अब जा कर साकार हुआ है, मैं बहुत ही उत्साहित हूँ की मैं इस शानदार म्यूजिक विडिओ का हिस्सा हूँ, मैंने हालही में इस म्यूजिक विडिओ का शूट किया था, और लोगो की सकारात्मक प्रतिक्रिया देखकर मैं बहुत ही खुश हूँ।

Tuesday, October 06, 2015 20:30 IST