डिनो मोरया ने मुंबई में "डिनो मोरया फिटनेस" नामक १२ ओपन एयर फिटनेस स्टेशन लांच किया है। जोे सभी के लिए बिलकुल मुफ्त है। यहाँ हर कोई अपने समय अनुसार व्यायाम कर सकता है। अब यही कांसेप्ट आगे बढ़ाते हुए डिनो गुजरात में "गेट फिट" यह इनिशेटिव गुजरात में भी ले जायेंगे।
हाल ही में डिनो ने गुजरात के दौरे पर उनके इ- कॉमर्स वेंचर आय भक्ति के लिए गए थे । वहा डिनो को गुजरात के लोगों से बहुत ही अच्छा रिस्पॉन्स मिला साथ उन्हें " गेट फिट" के लिए सरहाना भी मिली। गुजरात के लोगो ने पूछा की वे मुंबई के
तर्ज पर गुजरात में भी ओपन एयर जिम की शुरवात करेंगे।
इसपर डिनो ने कहा कि जी हाँ मुझे इस कैम्पेन के लिए अहमदाबाद में अप्रोच हुआ हैै। हम जल्द ही " गेट फिट अहमदाबाद" फिटनेस स्टेशन की शुरवात करेंगे और जल्द ही पुरे गुजरात में यह कैम्पेन किया जायेगा। लोग बेसिक आउट डोअर फिटनेस आईडिया
को काफी पसंद कर रहे है।
लोगो का नजरिया फिटनेस और हेल्थ के प्रति बदला है और इस बदलाव को और जागरूक करने के लिए हम तैयार है।

Tuesday, October 06, 2015 22:30 IST