विक्की कौशल और सारा जेन डाइस तथा निर्देशक मोज़ेज़ सिंह की आने वाली म्यूजिकल ड्रामा फिल्म ज़ुबान ने कोरिया में हुए बहुप्रतिष्ठित बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में ओपनिंग फिल्म होने का सन्मान मिला। ज़ुबान फिल्म को ६००० लोगो के समक्ष स्क्रीन किया गया इन लोगो में एशिया , हॉलीवुड और बॉलीवुड के कई नामचीन हस्तियां शामिल थी।
ज़ुबान को सिर्फ अच्छे रिव्यु ही नहीं तो सभी ने फिल्म के लिए खड़े होकर सभी ने मानवंदना दी। सूत्रों का कहना है जब कोरिया के ऑडियंस ने
पूछा की यह फिल्म कोरिया में भी प्रदर्शित होगी , इस बात पर निर्माता ने विचार किया है और शायद यह फिल्म कोरिया में कोरियन भाषा में डब होकर
प्रदर्शित होगी।
सूत्रों की माने तो " स्क्रीनिंग की शाम निर्देशक मोज़ेज़ , फिल्म के कलाकार विक्की कौशल, सारा जेन डाइस तथा फिल्म के निर्माता गुनीत मोंगा और श्याम व्यास इन सभी को बीआयएफ एफ फेस्टिवल के डायरेक्टर्स ने प्राइवेट डिनर के लिए पोशेस्ट रेस्टोरेंट में निमंत्रित किया गया था।
निर्देशक मोज़ेज़ का कहना है कि जो फिल्म को रिस्पॉन्स मिला है वह काफी उत्साह बढ़ाने वाला है , चाइनीज फिल्म इंडस्ट्री भी फिल्म में बहुत
दिलचस्पी ले रही है। फ़िलहाल हम इस बात पर विचार कर रहे है की यह फिल्म कोरिया में कोरियन मार्केट में भी प्रदर्शित करे।

Wednesday, October 07, 2015 08:30 IST