बॉलीवुड एक्टर सलमान खान का कहना है कि प्रभुदेवा के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'सिंह इज ब्लिंग' के प्रोमोज में अक्षय कुमार और एमी जैक्सन काफी अच्छे लग रहे हैं।
सलमान ने ट्वीट कर कहा कि 'फिल्म सिंह इज ब्लिंग देखने जा रहा हूं। सुना है यह बहुत मजेदार है। प्रोमोज में अक्की और एमी अच्छे लग रहे हैं।'
2 अक्टूबर को रिलीज हुई फिल्म 'सिंह इज ब्लिंग' में अक्षय कुमार,एमी जैक्सन, लारा दत्ता, के के मेनन प्रमुख भूमिका में हैं।

Thursday, October 08, 2015 14:30 IST