अभिनेता सुनील शेट्टी और सलमान खान के बीच आज भी अच्छी दोस्ती है और इसकी वजह सलमान का हमेशा मदद के लिए तैयार रहने वाला रवैया है।
सुनील के मुताबिक, जिंदगी के बुरे वक्त ने सलमान ने उनकी मदद की। सुनील ने यहां एक कार्यक्रम में कहा, 'जिस वक्त मैंने शादी की उस वक्त इंडस्ट्री में मेरा एक ही दोस्त था। भाई (सलमान)। शादी से पहले मेरी एक फिल्म रिलीज हुई थी और मेरी पत्नी फिल्म की सफलता को लेकर असमंजस में थी। जिंदगी के उस बुरे वक्त में और उससे पहले भी सलमान मेरे साथ रहे। उनके साथ सफर बहुत खूबसूरत रहा।'
फिल्म जगत में कई उतार-चढ़ाव देख चुके सलमान और सुनील की दोस्ती पिछले तीन दशकों से भी अधिक समय से उसी गर्माहट के साथ बरकरार है। सलमान की आगामी फिल्म सूरज बड़जात्या की फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' है, जो 12 नवंबर को सिनेमाघरों में प्रदर्शित हो रही है।

Thursday, October 08, 2015 17:30 IST