फिल्ममेकर फराह खान फ़िलहाल गोवा में आगामी फिल्म के लिए स्क्रिप्ट पर
काम कर रही है , लेकिन वह रिसर्च सोसाइटी - जय वकील स्कूल के विशेष रूप से
सक्षम बच्चों को मिलने के लिए वह मुंबई के पैलेडियम मॉल पहुंची।
यह पैलेडियम का ६ वर्ष पूरा होने का समरोह था , फराह खान इस समारोह में खास तौर पर जय वकील स्कूल के विशेष रूप से सक्षम बच्चों बच्चो को सपोर्ट करने आयी, इस समारोह में एनजीओ के और से एक चेक प्रदान किया गया जो की इन बच्चो की सहायत के काम आएगा।
फराह खान ने कहा " में कई सालो से जय वकील स्कूल से जुडी हुई हु। एक माँ होने के नाते में भी जानती हु की विशेष रूप से सक्षम बच्चों बच्चो के लिए माँ बाप के सामने किसतरह की तकलीफे पेश आती है , में मेरी और से जो भी संभव मदत हो सकती है वे में करुँगी।

Thursday, October 08, 2015 19:30 IST