शिल्पा शेट्टी अभिनेत्री होने के साथ ही एक बिज़नेस वुमन भी है , वे बेस्ट डील
टीवी के ओनर्स में से एक है। बेस्ट डील टीवी ने बहुत ही कम समय बड़ी
लोकप्रियता हासिल की है। बेस्ट डील टीवी में जब भी कोई महिला साडी के लिए कॉल
करती है तो हर उस महिला की डिमांड होती है की उन्हें शिल्पा जैसी साड़िया
इस्तेमाल करती है वैसी ही साड़िया उन्हें भी मिले। महिलाये चाहती है की त्यौहार
के समय खास तौर पर शिल्पा ने डिजाइन की हुई साड़िया चाहिए।
अब नौरात्री और बाद में दिवाली जैसा बड़ा त्यौहार है , इसके चलते बेस्ट डील टीवी में महिला कस्टमर के लगातार कॉल आ रहे है और शिल्पा के साड़ियों की डिमांड हो रही है।

Thursday, October 08, 2015 21:30 IST