घर से दूर रहनेवालों के लिए उनके लिए दोस्त ही फैमिली होती है। ऐसा ही कुछ जैकलिन का भी , कुछ साल पहले यह श्रीलंकन सुंदरी ग्लैमर वर्ल्ड में आयी अब एक पक्का मुकाम बना चुकी है और बॉलीवुड की एक बड़ी अभिनेत्री भी बन गयी है। जैकलिन को अब भी वे दोस्त याद है जो उनके शुरवाती दिनों में उनके साथ थे।
सूत्रों के मुताबिक जैकलिन उनकी आगामी फिल्म की महने भर की शूटिंग कर लण्डन से मुंबई चार दिनों के लिए आयी वे अपने ब्रांड कमिटमेंट के चलते ४ दिनों के लिए आयी थी , पर इस व्यस्तता के बावजूद जैकलिन उनकी दोस्त आरती कामत के दिल्ली स्थित ज्वैलरी स्टोर लॉन्च के लिए दिल्ली पहुंची। जब आरती ने जैकलिन को रिक्वेस्ट की तब जैकलिन अपने व्यस्त शेडूल में से समय निकाल कर अपनी दोस्ती की खातिर दिल्ली में ज्वैलरी स्टोर लॉन्च पर पहुँच गयी।

Friday, October 09, 2015 10:30 IST