नवोदित कलाकारों की बॉलीवुड में कदम रखने में मदद करने के लिए मशहूर सुपरस्टार सलमान खान को नवोदित अभिनेता ओंकार कपूर की मुख्य भूमिका वाली आगामी फिल्म 'प्यार का पंचनामा 2' के सफल होने की उम्मीद है। ओंकार ने 'जुड़वा' फिल्म में बाल सलमान की भूमिका निभाई थी।
सलमान ने बीते सोमवार को ट्विटर पर अपने प्रशंसकों को फिल्मकार लव रंजन की आगामी फिल्म 'प्यार का पंचनामा 2' के प्रोमो के बारे में बताया। सलमान ने ट्विटर पर लिखा, "फिल्म 'जुड़वा' में जिस बच्चे ओंकार ने मेरी बचपन की भूमिका निभाई थी, वह इसमें है।" उन्होंने आगे लिखा, "खुशी है। आशा करता हूं कि फिल्म अच्छा कारोबार करे। ऊपर वाला भला करे।"
16 अक्टूबर को रिलीज हो रही 'प्यार का पंचनामा 2' में कार्तिक नारायण, नुसरत भरूचा, इशिता शर्मा और सनी सिंह निज्जर भी हैं।

Friday, October 09, 2015 13:30 IST