टेलीविज़न की सबसे प्यारी जोड़ी जय भानुशाली और माहि गिल को आगामी रियलिटी शो पावर कपल के लिए अप्रोच किया गया है यह इसराइल के हिट शो का भारतीय संस्करण है इस शो को होस्ट करेंगे अरबाज़ खान और उनकी पत्नी मलाइका अरोरा खान।
इस रियलिटी शो में १० युगल जुडो को सम्मलित किया जायेगा और इन जोड़ो को अपने प्यार, विश्वास , धैर्य , और सहस को साबित करने के लिए कठिन परीक्षा से गुज़रना पड़ेगा।
सूत्रों का मानना है की " चनेल जय और माहि के फैन फोल्लोविंग से पूरी तरह वाकिफ हैं इसीलिए वे जय और माहि को अपने शो में सम्मिलित करने के लिए बहुत ही उत्साहित है "

Saturday, October 10, 2015 19:30 IST