'ए मुहब्बत तेरे अंजाम पे रोना आया' जैसी गजल गाने वाली बेहद खूबसूरत आवाज की मालिक बेगम अख्तर की जिंदगी पर फिल्म बनने जा रही है। बरसों से संगीतप्रेमियों के दिलों पर राज कर रहीं बेगम अख्तर की गाई मशहूर गजल से उनकी फिल्म का नाम भी लिया गया है। फिल्म का नाम 'ए मोहब्बत' होगा।
अनूप जलोटा प्रोडक्शन और ए मोहब्बत प्रोडक्शन ने इस मशहूर गजल और ठुमरी गायिका की जिंदगी पर फिल्म बनाने की घोषणा की है। फिल्म में उनकी जिंदगी के कई दौर को दिखाया जाएगा। बेगम अख्तर को पद्मभूषण से सम्मानित किया गया था, उन्हे भारतीय शास्त्रीय संगीत में बेहद पारंगत माना जाता है।
माना जा रहा है, कि बेगम अख्तर पर बनने वाली फिल्म 'ए मोहब्बत' में कंगना रनौत और इरफान खान पहली बार पर्दे पर साथ दिखेंगे। इससे दर्शकों का दोनों को पर्दे पर साथ देखने की हसरत भी पूरी हो जाएगी। फिल्मकार केतन मेहता द्वारा निर्देशित फिल्म में अभिनेता इरफान को मुख्य किरदार में देखा जाएगा। फिल्म के लिए अभी मुख्य महिला किरदार पर फैसला किया जाना बाकी है, लेकिन कंगना को इसके लिए चुना जा सकता है।

Saturday, October 10, 2015 20:30 IST