क्या कूल है हम ३ फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली गयी है, इसी के चलते
तुषार कपूर ने फिल्म की स्टारकास्ट और प्रोडक्शन टीम के लिए वार्पअप पार्टी का
आयोजन किया इस पार्टी में फिल्म के निर्देशक उमेश घाडगे समेत जिसेल ठकराल,
क्लौडिया सेस्ला और वीजे एंडी के साथ फिल्म की पूरी प्रोडक्शन टीम पार्टी में
शामिल हुई।
इस पार्टी के तुषार परफेक्ट होस्ट बने उन्होंने एक बेहतरीन पार्टी का आयोजन
किया सब कुछ खान पान उन्होंने ही चुना खास बात तो यह रही उमेश का जन्मदिन भी
उसी दिन था ।

Sunday, October 11, 2015 09:30 IST