अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दिकी का कहना है कि वह सलमान और शाहरुख खान को अभिनय के वक्त में अपना सह-कलाकार मानते हैं और इसीलिए वह उनकी प्रमुखता के बारे में नहीं सोचना चाहते हैं। नवाजुद्दीन के पास बॉलीवुड के उन शीर्ष कलाकारों की सूची है, जिनके साथ वह काम करना चाहते हैं।
उन्हें शाहरुख खान के साथ उनकी आगामी फिल्म 'रईस' में एक पुलिसकर्मी की भूमिका में देखा जाएगा।
नवाजुद्दीन ने सलमान और शाहरुख, दोनों के साथ काम किया है। इस बारे में अपने अनुभव साझा करते हुए उन्होंने बताया, `जब मैं सेट पर हूं, तो शाहरुख और सलमान मेरे लिए सह-कलाकार हैं। मैं यह नहीं सोचना चाहता कि मैं किसके साथ काम कर रहा हूं, वरना मेरा अभिनय सही नहीं होगा।`
उन्होंने कहा, `मेरा मानना है कि एक कलाकार के तौर पर मेरा काम बेहतरीन अभिनय करना है। आपको अपने काम के प्रति ईमानदार होना चाहिए।`
नवाजुद्दीन को इस समय काफी सफलताएं हासिल हो रही हैं और उन्हें अब सुजॉय घोष की अगली फिल्म में अमिताभ बच्चन के साथ देखा जाएगा।

Sunday, October 11, 2015 13:30 IST