तुषार कपूर बॉलीवुड के उन फिट अभिनेताओं से एक अभिनेता है जो हमेशा नए खेलो से खुद की फिटनेस बनाये रखते है। हालही में तुषार ने उनके पोषण विशेषज्ञ को वेटर्न एक्टर और उनके पिता जीतेन्द्र से मिलवाया।
आज भी सभी जानते है की जीतेन्द्र ७३ की उम्र में भी अपनी फिटनेस बनाये हुए है फिर भी तुषार बेटे होने के नाते अपने पिता के स्वास्थ्य के बारे में बहुत चिंतित रहते है ।
जीतेन्द्र ने हमेशा ही संतुलित आहार लिया है , तुषार हमेशा पिता के स्वास्थ पर नजर रखे हुए रहते है इसीलिए तुषार ने अपने प्यारे पापा के लिए अपने पोषण विशेषज्ञ से पिता के लिए उनके उम्र के हिसाब से विशेष और सही आहार तैयार करने को कहा है। यह पोषण विशेषज्ञ हफ्ते में दो बार डाइट प्लान बनाकर देगा जो की खास तौर पर जीतेन्द्र के लिए होगा।

Wednesday, October 14, 2015 09:30 IST