अभिनेत्री राकुल प्रीत सिंह का कहना है कि सभी कलाकार ज्यादा पाने के हकदार हैं और उनकी मांग के अनुकूल इसे बढ़ाना चाहिए।
राकुल ने कहा, ''अगर कलाकार की मांग है तो मुझे नहीं लगता कि उसे ज्यादा पैसे मिलने में कोई समस्या है। हर कोई अपने काम में पारिश्रमिक वृद्धि का हकदार है और मैं भी अपने पेशे में अच्छा कर रही हूं। मुझे वह मेहनताना मिल रहा है जिसकी मैं हकदार हूं।''
अटकलें हैं कि राकुल को उनकी आगामी तेलुगू फिल्म 'ब्रुस ली : द फाइटर' के लिए 1.5 करोड़ रुपए का भुगतान किया गया।
अपने पारिश्रमिक पर टिप्पणी से इंकार करते हुए उन्होंने कहा, ''मैं करियर की ऊंचाइयों पर हूं। ऐसे में क्या यह गलत है कि मुझे ज्यादा मेहनताना मिले?''
श्रीनू वैतला द्वारा निर्देशित फिल्म में राकुल, राम चरण के साथ नजर आएंगी। फिल्म दुनियाभर में 16 अक्टूबर को प्रदर्शित होगी। उनके पास वर्तमान में दो तेलुगू फिल्में हैं।

Wednesday, October 14, 2015 11:30 IST