बॉलीवुड इतिहास में यह तीसरा बार है कि इरफ़ान खान और विशाल भरद्वाज के जोड़ी दर्शकों का दिल जीतने में सफल हुए हैं। हाल ही में रिलीज़ हुई इरफ़ान खान की फिल्म 'तलवार' दर्शकों और समीक्षकों से ढेरों तारीफें बटोर रही है। इरफ़ान और विशाल की जोड़ी की यह हैट्रिक सफलता है। इससे पहले भी इरफ़ान और विशाल की जोड़ी में बानी फिल्म 'मक़बूल' और 'हैदर' ने बड़े परदे पर साबित हुई थी।
इरफ़ान एक निर्देशक के अभिनेता हैं वो फिल्म के किरदार ने खुद को पूरे तरह से ढाल लेते हैं और किरदार की सूक्ष्म बारीकियों को खूबसूरती से उतारते हैं । विशाल एक विस्तृत लेखक हैं और लहजवाब निर्देशक भी। अगर एक ही फिल्म में यह जोड़ी साथ है तो फिल्म में चार चाँद लग जाते हैं। इरफ़ान जिस तरह से अपने किरदार को परदे पर उतारते हैं मानों वो किरदार भी इरफ़ान का ही एक अंश है। अबतक फिल्म 'तलवार' को दर्शकों से काफी सराहना मिल चुकी है और बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी काफी अच्छा है।

Wednesday, October 14, 2015 12:30 IST