पाकिस्तानी अभिनेत्री माहिरा खान फिल्म 'रईस' से हिंदी फिल्म जगत में प्रवेश करने जा रही है। इस फिल्म में उनके साथ शाहरुख खान मुख्य भूमिका में हैं। शाहरुख का कहना है कि इस फिल्म में उनकी जोड़ी दर्शकों को पसंद आएगी। माहिरा ने शाहरुख की अगली फिल्म 'दिलवाले' की काजोल के साथ ताजा तस्वीर देखने के बाद ट्विटर पर लिखा, `शाहरुख उफ! आप दोनों अच्छे लग रहे हो।`
इसके बाद शाहरुख ने ट्वीट कर कहा, `माहिरा अभी-अभी तुम्हारा ट्वीट देखा। हमारी जोड़ी भी रईस में अच्छी लगेगी। उम्मीद है कि तुम और तुम्हारा परिवार ठीक है।`
राहुल ढोलकिया निर्देशित इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी हैं। इस फिल्म की कहानी 1980 के दशक की है, गुजरात में शराब की तस्करी करने वाले एक व्यापारी को एक सख्तमिजाज पुलिसकर्मी से चुनौती मिलती है। शाहरुख इसमें एक शराब माफिया के किरदार में दिखाई देंगे।
यह फिल्म अगले साल ईद पर सलमान खान की 'सुल्तान' के साथ रिलीज होगी।

Wednesday, October 14, 2015 13:30 IST