पुराना स्कूल, पुराने दोस्त और यादें हर किसी के चेहरे पर मुस्कान ले आती है। बॉलीवुड अभिनेता अली फज़ल कुछ समय के लिए पुरानी यादों में लौटना चाहते हैं। इस वर्ष अपने जन्मदिन के अवसर अली अपने स्कूल जाने वाले हैं और पुराने दोस्तों के साथ अपन बर्थडे सेलिब्रेट करेंगे। देहरादून के डून स्कूल ने इस वर्ष फाउंडर्स डे महोत्सव रखा है जिसमे अली भी शामिल होंगे। अली ने अपने रीयूनियन के लिए काफी प्लान भी बना रखे हैं। अपने स्कूल के दिनों में अली बास्केट बॉल मैच दीवाने थे। जाहिर सी बात है स्कूल लौटने पर अली बास्केट बॉल न खेलें हो ही नहीं सकता। अली अपने स्कूल जाने के लिए बहुत उत्साहित हैं।
इसपर अली फ़ज़ल ने कहा है 'मै अपने स्कूल जाने के लिए बहुत एक्ससाइटेड हूँ। जिस जगह से मैंने काफी कुछ काफी कुछ सीखा है वहीँ मै इस वर्ष अपना जन्मदिन मनाऊँग, मेरे लिए इससे बेहतरीन तौफा और क्या हो सकता है।

Thursday, October 15, 2015 22:30 IST