"कौन बनेगा करोड़पति" और "बिग बॉस 3" जैसे शो में सफलता का स्वाद चखने के बाद मेगास्टार अमिताभ बच्चन अपने आगामी शो "आज की रात है जिंदगी" में छोटे पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं।
इस शो का शुभारंभ रविवार को किया गया। इसमें उन लोगों से रूबरू कराया जाएगा, जो समाज की भलाई के लिए काम कर रहे हैं। यह शो टेलीविजन चैनल स्टार प्लस पर 18 अक्टूबर को प्रसारित होगा। इससे पहले अमिताभ को किसी ने इस अवतार में नहीं देखा होगा।
बच्चन ने बताया, "मुझे चैनल से इस शो के लिए आमंत्रण मिला और मुझे पसंद आया। हम रोजाना समाचार पत्र या न्यूज चैनल देखते हैं बहुत सी नकारात्मक खबरें होती हैं। शायद ही इसमें हमें अच्छी चीजें देखने को मिलती हैं।"
उन्होंने कहा, "यहां बहुत से लोग हैं जो शायद देश के अच्छे कामों में शामिल हैं और देश इससे अनजान है। इसलिए इसमें उन्हें लेना अद्भुत विचार होगा और यह दुनिया से उन्हें मिलाने का एक मंच होगा। इसमें उनके काम का परिचय कराया जाएगा।"
अमिताभ ने कहा, "इस शो का आदर्श है कि जिंदगी बहुत खूबसूरत है और अगर यहां कुछ करना है तो जश्न मनाने की जरूरत है और समाज के बारे में बताने की जरूरत है।" शो के प्रोमोज में अलग अंदाज में डांस करते हुए नजर आ रहे है अमिताभ को ऎसा इससे पहले कभी नहीं देखा गया। इस पर उन्होंने कहा, "इसमें कुछ भी असाधारण नहीं है।"

Friday, October 16, 2015 08:30 IST