मशहूर अभिनेता कादर खान आयुर्वेदिक इलाज के लिए हरिद्वार के पतंजलि योगपीठ पहुंचे। कादर खान को बोलने में दिक्कत है और वो विदेशों में भी इलाज करा चुके हैं। कादर खान का इलाज बाबा रामदेव की पतंजलि योगपीठ में होगा।
फिल्म 'हो गया दिमाग का दही' की टीम ने कादर खान साहब के इलाज की जिम्मेदारी ली है, इसलिए फिल्म के निर्माता संतोष भारतीय खुद उन्हें हरिद्वार पतंजलि लेकर पहुंचे। बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण ने पतंजलि में इलाज के लिए दिल से कादर खान का स्वागत किया है।
कादर खान काफी समय से बीमार चल रहे हैं, उनका कई जगह इलाज कराया गया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।

Saturday, October 17, 2015 12:30 IST