बॉलीवुड की टॉप 10 अदाकाराओं में कटरीना का नाम शामिल है। बॉलीवुड में कटरीना का सफर दर्शकों और फिल्म निर्माताओं के लिए बहुत ही अनोखा और प्रेरणादायक है। आगामी फिल्म 'एंग्री इंडियन गौड़ेसेस' में कटरीना की ज़िन्दगी से प्रेरित किरदार देखने को मिलेगा। फिल्म 'एंग्री इंडियन गौड़ेसेस' महिला मित्रता पर आधारित 7 लड़कियों की कहानी है। इन सातों किरदार में एक किरदार है जो लंदन से पाली बढ़ी हैं रखती हैं और बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाना चाहती है, जोकी हूबहू कटरीना की ज़िन्दगी से मिलता है। इस किरदार को अमृत मघेरा निभा रही हैं।हालांकि फिल्म में कटरीना के बॉलीवुड सफर की पूरी कहानी नहीं दिखाई है।
इस फिल्म का निर्देशन अंतराष्ट्रीय निर्देशक पैन नलिन ने किया है। यह फिल्म 12 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ की जानेवाली है। .
इस विषय पर बताते हुए निर्देशक पैन नलिन ने बताया कि 'कटरीना कैफ बॉलीवुड की बड़ी हस्ती हैं।जब हमने इस फिल्म की कहानी लिखी थी उस वक़्त एक किरदार कटरीना की ज़िन्दगी से काफी मिलता झूलता नज़र आ रहा था। इसी वजह से लंदन से भारत आई लड़की के किरदार के लिए मैंने अमृत को चुना।'

Sunday, October 18, 2015 11:30 IST