बालाजी मोशन पिक्चर की आगामी फिल्म " अज़हर " जो क्रिकेटर अज़हरुद्दीन के जीवन पर आधारित है, लंदन में चल रहे इस फिल्म के कुछ हिस्सों की शूटिंग जल्द ही खत्म होने के कगार पर है, और फिल्म की बाकी हिस्से की शूटिंग अगले महीने अन्य जगह पर की जाने के लिए तैयार है।
फिल्म में अज़हरुद्दीन के शुरुआती दौर के बारे में दर्शाया जायेगा, की कैसे क्रिकेट में उनका आगमन हुआ. " यह फिल्म पूरी तरह अज़हर के जीवन पर आधारित है, की किस तरह उन्होंने जीवन में कामयाबी को हासिल की है।

Sunday, October 18, 2015 14:30 IST